OMG

[OMG!][threecolumns]

Trending

[Viral][threecolumns]

Bollywood

[Bollywood][threecolumns]

Health

[Health][bsummary]

Lifestyle

[Lifestyle][bsummary]

पार्टनर के साथ रोमांस के 6 मजेदार तरीके


2 प्यार जतायें

Advertisement
अपना प्यार थोड़ा ज्यादा जतायें। किस करना और प्यार से आई लव यू कहना आपके रिश्ते के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जब कभी मौका मिले एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर बात करें।

3 छूते रहें

प्यार भरी छुअन किसी भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होती है। अच्छा रहेगा अगर आप अपने साथी का हाथ पकड़ें, हग करें, चेहरे को हाथ लगायें, बालों और कंधे को छुयें, यानी कुछ भी। और अगर यह सब आप सार्वजनिक स्थानों पर कर पायें तो इससे अच्छी कोई दूसरी बात ही नहीं हो सकती। नॉन-सेक्सुअल हरकतें इस बात का इशारा करेंगी कि आप अपने साथी को कितना पसंद करते हैं और एक दूसरे के साथ कितनी गहरायी से जुड़े हुए हैं। शरमायें नहीं, अपने बच्चों को देखने दें और उन्हें इस बात का अहसास होने दें कि आप दोनों के मन में एक दूसरे के लिए कितना प्यार, सम्मान और देखभाल की भावना है।


4 सरप्राइज देते रहें

अपने साथी को हल्के में न लें। हफ्ते में एक बार उसे सरप्राइज जरूर दें। यह कुछ भी हो सकता है। एक छोटे से लव नोट से लेकर फूल, कुछ भी। या फिर आप सप्ताहंत पर अपने साथी किसी खास रोमांटिक जगह पर घुमाने ले जा सकते हैं। यह सब चीजें ऐसे न करें जैसे कि आप पर कोई बोझ हो। आपकी हरकतों से प्यार की भावना झलकनी चाहिये। कभी-कभार हाथ थामकर बारिश में चलना भी बहुत अच्छा होता है। काम छोड़कर फिल्म देखने जाने का अपना अलग रोमांच होता है। रिश्ते में कभी कभी पागलपंती भी जरूरी होती है।

5 आजा नच ले

नाचना भी आपके रिश्ते में तड़का लगा सकता है। आप लोग साथ मिलकर कोई डांस सीखें। कोर्इ ऐसी डांस फॉर्म जिसमें कपल की जरूरत होती हो। हैसे साल्सा या फिर बॉलरूम डांस या फिर टैंगो। इससे न केवल आपका रिश्ता भावनात्मक के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्तर भी मजबूत होगा।

6 खुद पर ध्यान दें

अपने व्यक्तित्व को लेकर कोताही न बरतें। आप खुद का अपने साथी के लिए तैयार रखें। डेट पर जाने से पहले शेव करें और बनठन कर रहें।

Advertisement
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :