पार्टनर के साथ रोमांस के 6 मजेदार तरीके #3 जरुर पढें
शादीशुदा होना अलग बात है। लेकिन, शादी करके खुश रहना बिलकुल ही अलग बात हो जाती है। और इस काम को करना इतना आसान नहीं। इसके लिए आपको प्रयास भी करने पड़ते हैं। जब आपकी नयी-नयी शादी होती है, तो उस समय जिंदगी किसी रोमांच सी लगती है। आप अपने साथी के बारे में रोज नयी बात जानते हैं। जैसे-जैसे टाइम बीतता जाता है, वैसे-वैसे बच्चे और अन्य जिम्मेदारियां जीवन का हिस्सा बन जाती हैं। और साथ ही रोमांस भी कम होने लगता है। इस समय आपके पार्टनर के साथ आपका जीवन रूटीन हो जाता है, जहां कुछ भी नया नहीं होता। यहां कुछ भी पता लगाने की जरूरत नहीं होती और रोमांच के चलते सब कुछ पहले से पता होता है।
अगर आपकी शादी में कुछ भी नया और रोमांचक नहीं हो रहा है और आप एक ही तरह की जिंदगी जीते-जीते बोर हो गए हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में नया रोमांच और तड़का लेकर आएं।
1 डेट पर जाएं
Advertisement
एक बार फिर एक दूसरे को तलाशने का प्रयास करें। ड्रिंक पर मिलें। एक दूसरे को किसी अनजाने की तरह मिलने का प्रयास करें। किसी भी विषय पर बात करें, लेकिन अपने परिवार, बच्चे और बिल आदि के बारे में बात न करें। यानी उस किसी भी चीज के बारे में बात न करें जिनका सामना आपको घर आकर करना होता है। याद कीजिये कि आपके रिश्ते के शुरुआती दिन कैसे थे। और एक बार फिर उसी जादू को दोबारा बनाने का प्रयास करें।
अगर आपकी शादी में कुछ भी नया और रोमांचक नहीं हो रहा है और आप एक ही तरह की जिंदगी जीते-जीते बोर हो गए हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में नया रोमांच और तड़का लेकर आएं।
1 डेट पर जाएं
Post A Comment
No comments :