OMG

[OMG!][threecolumns]

Trending

[Viral][threecolumns]

Bollywood

[Bollywood][threecolumns]

Health

[Health][bsummary]

Lifestyle

[Lifestyle][bsummary]

viral-प्यार करने पर ही मालूम पड़ती हैं ये 7 प्यारी बातें

1 आप फिक्रमंद बन जाते हैं
आप भले ही अपने आपको कितना भी मतलबी या स्वार्थी मानते हों, लेकिन प्यार होने के बाद आपको दूसरे की फ्रिक अपने आप ही होने लगती है। प्यार आपको दूसरे की फिक्र अपने से ज्यादा करना सिखा देता है।



Advertisement
2 आप भरोसा करना सीखते हैं:
आपको किसी से कितनी भी जलन हों, लेकिन प्यार करने के बाद आपको नजरिया बदल जाता है, आप दूसरों पर भरोसा करना सीख जाते है और उस शख्स के बिना खुद की कल्पना भी नहीं कर सकते है।

3 आप प्रोटेक्टिव हो जाते हैं:
आप अपने पार्टनर को कितनी भी बार किसी बात पर रोकें या टोके, लेकिन जब उसे कोई बुरा भला कह दे तो आपका खून खौल जाता है और आप उसकी पूरी तरीके से सुरक्षा करते है।

4 माफ करना सीखते हैं:
आप काफी जिद्दी हों, किसी की बात न सुनते हों, लेकिन अपने पार्टनर की गलती पर उसे माफी देना अचानक से आपके अंदर भारी परिवर्तन को दर्शाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जिसे प्यार करते है उसे दुख नहीं देना चाहते है।

5 आप कितने करीब हो सकते है:
प्यार करने के बाद ही आपको एहसास हो सकता है कि आप किसी के कितना करीब हो सकते हैं। प्यार आपको गहराई में ले जाता है, इतना ज्यादा कि आप उसके बिना रह नहीं सकते है और कभी भी उससे दूर नहीं होना चाहते है।

6 आप कुछ भी नहीं छुपाते:
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप बहुत सीक्रेटिव हैं तो प्यार के बाद आपकी ऐसी सोच बदल जाएगी, क्योंकि प्यार करने के बाद आप अपने पार्टनर के सामने एक खुली किताब हो जाते है। आप अपनी सारी बातें शेयर करते है।

7 आप हमेशा खुश रहते हैं :
प्यार एक मैजिकल फीलिंग है जो आपको ही बदल देती है। एक शख्स के जिन्दगी में आने के बाद आपको इतनी खुशी मिलती है कि आप खुद से ही प्यार करने लगते है।


Advertisement
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :