अलग हाईट वाले पार्टनर को कैसे करें किस
2 पार्टनर को पैरों को खड़ा करें:
अगर आप बहुत रोमेंटिक है तो अपने पार्टनर को प्यार से अपने पैरों पर खड़ा करें और उसके गले में बाहें डालकर किस करें। इससे आप दोनों की हाईट एडजस्ट हो जाएगी और आप किस भी कर लेगें।
3 खुद को सेटेल कर लें:
अपने आप को अपने पार्टनर के साथ एडजस्ट कर लें। उसे एहसास न होने दें कि आपके बीच हाईट की असमानता है, उसे जब भी मौका मिलें किस करें। उसके हाथों या गर्दन में भी किस करके आप उसे अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं।
4 बॉडी में दूसरी जगह किस करें:
अगर आपको अपने पार्टनर को प्यारा फील कराना है तो उसे गालों में, हाथ में, उसके पैरों पर कहीं भी किस कर लें। जरूरी नहीं कि होठों पर किया गया किस ही किस हों।
5 फ्लाइंग किस:
फ्लांइग किस सबसे प्यारी होती है। हाईट कम हो या ज्यादा, इसे देने में कोई दिक्कत नहीं आती है। दिन में आप हजार बार भी इसे दे सकते हैं।
अपने पार्टनर को उसकी कमर से पकड़ें और दूर से पाउट करते हुए किस करें, आपको अच्छा लगेगा और उसे प्यारा। इस तरह आपकी किस करने की समस्या खत्म हो जाएगी।
अपने से अलग ऊंचाई वाले पार्टनर को किस करने के और तरीके:
अपने पार्टनर को अपनी ओर खींचे और उसे किस करने के लिए आकर्षित करें।
ज्यादा छोटी होने पर उसके बैठा कर उसकी गोद में बैठें और तब किस करें।
कभी गुस्सा नहीं हों, प्यार करें और अगर किस करने में हाईट से गड़बड़ हो जाएं तो हंसे, न कि गुस्सा करें।
अपनी पहली किस को हमेशा याद करें, और उतने ही प्यार व एनर्जी से हर बार किस करें।
Post A Comment
No comments :