OMG

[OMG!][threecolumns]

Trending

[Viral][threecolumns]

Bollywood

[Bollywood][threecolumns]

Health

[Health][bsummary]

Lifestyle

[Lifestyle][bsummary]

रिश्तों की नाजुक डोर आखिर क्यों टूट जाती हैं

पति-पत्नी के रिश्ते की डोर इतनी नाजुक होती हैं कि प्रत्येक पति-पत्नी की चाहत होती हैं कि इस रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहें, लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी छोटी-छोटी गलतियों के कारण रिश्ते में खटास आ जाती हैं। अक्सर लोग अपने विवाहित जीवन में ऐसी 10 गलतियां कर बैठते है जिनका उन्हें एहसास भी नहीं होता और उनके रिश्ते में दरार पड़ जाती हैं और एक बार रिश्ते में दरार आ जाने से उस रिश्ते को टूटने से बचा पाना असंभव हो जाता है। यें 10 गलतियां कुछ इस प्रकार हैं



1झूठ बोलना- रिश्तों में जितना हो सके झूठ बोलने से बचें क्योंकि जितना ज्यादा झूठ आप अपने जीवन साथी से बोलेंगे उतना ही आपके जीवनसाथी का विश्वास आप पर कम होता जाएगा। क्योंकि हर रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है।

2अंडरस्टैंडिंग की कमी – अमूमन रिश्तों में प्यार तो होता हैं लेकिन अंडरस्टैंडिंग की कमी होती हैं। अक्सर जीवनसाथी एक दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते हैं जिसकी वजह से उनके बीच गलतफैमियों का पुल बनता चला जाता हैं. यह पुल इतना गहरा होता चला जाता हैं कि प्रणामस्वरूप इसका प्रभाव रिश्तों पर पड़ने लगता हैं। 

3पब्लिक जगहों पर लड़ना- पब्लिक जगहों पर आपस में लड़ने से कई बार जीवनसाथी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता हैं, जिस्से रिश्ते में खटास आने के आसार हो जाते है, हो सके तो निजी लड़ाइयों को सार्वजनिक न करें।

4मांफ न करना- एक दूसरे की गलतियों को मांफ न करना, बल्कि लंबे समय तक एक दूसरे से शिकायत रखने से रिश्तें को तो तकलीख होती ही है साथ में खुद को भी अनावश्यक तनाव और चिंता का शिकार होना पड़ता है।

5जासूसी करना- अकसर बेवजह अपने जीवनसाथी का फोन चेक करना और जासूसी करना रिश्ते में खाई खोदने का काम करती हैं क्योंकि हर रिश्तें में बेहद जरूरी होता है एक-दूसरे पर विश्वास करना।

6लगातार दूसरों से तुलना करना- लगातार अपने जीवन साथी की तुलना अपने पूर्व संबंधों से करने से अवास्तविक उम्मीदें बढ़ती है, जो आगे चलकर रिश्तों को कमजोर करती है.

7बराबर हिसाब रखना- एक दूसरे के प्रति त्याग रिश्तों को मजबूती देता हैं, लेकिन हमेशा यह हिसाब लगाते रहना कि आप ने आपने जीवनसाथी के लिए कितना किया है और उसने आप के लिए क्या किया करने से रिश्तों में तनाव लाता है। 

8कमियां निकालना-  अक्सर एक दूसरे में कमियां निकालने से दिलों में प्यार की जगह नफरत के भाव आते है। एक दूसरे के कामों को सराहने के बजाय कमियां निकालने से रिश्तों के धागे कमजोर होने लगते है।

9रोमांस की कमी-  पति-पत्नी के बीच प्यार में तो कोई कमी नहीं होती लेकिन उनके बीच सेक्स को लेकर समस्या खड़ी हो जाती है और वही समस्या उनके रिश्ते पर भी असर डालती हैं।

10ईष्या करना – एक दूसरे की उन्नति को देख ईष्या करना और एक दूसरे के प्रति आदर भाव न होने से रिश्ते की उम्र कम हो जाती है।  

   

Advertisement
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :